डीएनए हिंदी: अचानक बदले मौसम ने बीते एक हफ्ते में गर्मी से राहत दी है. यही राहत गुजरात और मध्य प्रदेश के लिए आफत बनकर आई है. उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुजरात और एमपी की नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं और हाई अलर्ट जारी किया गया है. अब मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले तीन-चार दिन तक इसी तरह की भारी बारिश जारी रहेगी. इसी वजह से मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुजरात में आज भारी बारिश हो सकती है, वहीं मंगलवार को 204.4 मिमी से भी ज्यादा बारिश एक दिन में हो सकती है. इसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात के अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तरी कोंकण और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. इन राज्यों में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर भारी नुकसान भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें- विशेष सत्र होगा हंगामेदार, जानें किन मुद्दों पर सरकार-विपक्ष में हो सकता है बवाल
#WATCH | Gujarat: Visulas from the Ukai Dam built over the Tapi River where 15 gates have been opened to release water.
— ANI (@ANI) September 18, 2023
Several villages along the Tapi River were put on alert. (17.09) pic.twitter.com/agu8eQZNom
इन इलाकों में जमकर होगी बारिश
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी और जम्मू-कश्मीर में भी हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है. अंडमान और निकाबोर में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बुधवार और गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. झारखंड और ओडिशा में भी अगले चार-पांच दिनों तक कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा.
यह भी पढ़ें- RSS चीफ मोहन भागवत बोले, 'बच्चों से निजी अंगों के नाम पूछना वामपंथी परिवेश का हमला है'
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, असम और मेघालय में अगले चार-पांच दिनों तक बारिश वाला मौसम ही रहेगा. अरुणाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज कहां-कहां होगी बारिश, कैसा रहेगा मौसम, जानिए सबकुछ