डीएनए हिंदी: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है. दिल्ली-एनसीआर में लगातार तापमान में गिरावट दर्जी की जा रही है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा,पंजाब, राजस्थान में ठंडी हवा चलने से लोगों को कंपकंपी महसूस होने लगी है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड़ समेत 19 राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के साथ दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के ऊपर बना गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण पूर्वोत्तर और दक्षिण के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और असम में हल्की से मध्यम बारिश होने आशंका है. वहीं राजधानी दिल्ली में 13 दिसंबर तक सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

रुक-रुक कर हो रही बारिश
पश्चिम बंगाल के कोलकाता और दक्षिणी जिलों में सुबह ठंडी हवा के साथ-साथ रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में सामान्य रूप से बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ कमजोर होकर छत्तीसगढ़ के ऊपर निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया है, जिसके कारण ही पूर्वी भारत के मौसम में ऐसे बदलाव आए हैं. मौसम विभाग ने बताया कि बादल छाए रहने के बाद कोलकाता में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में नवाब मलिक को लेकर घमासान, फडणवीस ने लिखा खत

झारखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त
झारखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम से हो रही हल्की से मध्यम बारिश के कारण राज्य के दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री कम है. खराब मौसम की वजह से रांची के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और कई सड़कों पर यातायात जाम देखने को मिला.

कश्मीर में ठंड का प्रकोप 
घाटी में ठंड बढ़ने के कारण कश्मीर में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम था. उन्होंने कहा कि बुधवार की रात इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात थी. उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
weather update today imd alert rain up bihar jharkhand delhi ncr punjab haryana imd forecast 8 december 2023
Short Title
पहाड़ों में बर्फबारी, दिल्ली-NCR में ठंड, देश के 19 राज्यों में बारिश का अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rain alert news hindi
Caption

rain alert news hindi 

Date updated
Date published
Home Title

Weather: पहाड़ों में बर्फबारी, दिल्ली-NCR में ठंड, IMD का 19 राज्यों में बारिश का अलर्ट

Word Count
487