डीएनए हिंदी: देश में धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दिल्ली में ठंड का एहसास होने लगा है और तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच राजधानी में वायु गुणवत्ता भी खराब होने लगी है. रविवार को दिल्ली के चार इलाके मुंडका, शादीपुर, बवाना और वजीरपुर में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई. वहीं, मौसम विभाग ने साउथ के कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार को थोड़ा सुधार हुआ और यह 'मध्यम' श्रेणी में पहुंच गई. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दो दिन तक वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 44 प्रतिशत से 90 प्रतिशत के बीच रहा. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 (मध्यम) दर्ज किया गया.

383 टीमें निगरानी रखेंगी निगरानी
मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान के क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में शनिवार शाम सात बजे एक्यूआई 214 दर्ज किया गया था. केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति ने शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने के बाद अधिकारियों को होटल व रेस्तरां में कोयले के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों व ताप ऊर्जा संयंत्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया था. 932 अधिकारियों और कर्माचिरयों की कुल 383 टीमें निगरानी रखेंगी. सर्दी के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू की जाने वाली केंद्र सरकार की चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत यह कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति या होगी रद्द? सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई

सिक्किम में बाढ़ से तबाही
सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में मरने वाले चार और लोगों के शव शनिवार को बरामद हुए, जिसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई, जबकि पिछले तीन दिन से लापता बताए गए 62 लोग जीवित मिले हैं. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) ने कहा कि लापता लोगों की संख्या घटकर अब 81 हो गई है, जिनके लिए तलाश अभियान जोरों पर है. एसएसडीएमए ने कहा कि बुधवार तड़के बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के चलते राज्य के चार जिलों में 41,870 लोग प्रभावित हुए हैं, मंगन जिले को आपदा का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा, जहां लगभग 30,300 लोग आपदा की चपेट में आ गए हैं. अन्य तीन प्रभावित जिले गंगटोक, पाकयांग और नामची हैं. तीस मौतों में से चार मंगन में, छह गंगटोक जिले में, 19 पाकयांग में और एक नामची में हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार (9 अक्टूबर) को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री का हो सकता है. इसके साथ ही आईएमडी का अनुमान है कि राजधानी में मंगलवार को हल्की बारिश होगी और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में छींटे पड़ने की संभावना है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी शुरू होने लगी है. आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 

आज कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 9 से 11 अक्टूबर तक तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं  कर्नाटक और केरल में 10 अक्टूबर को तेज बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, 12 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र और साउथ वेस्ट में हल्की बारिश होने के बाद मानसून की पूरी तरह से विदाई हो जाएगी. 

पहाड़ों में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
weather update today delhi ncr pollution imd rain alert sikkim karnataka kerala odisha uttar pradesh mp
Short Title
दिल्ली-NCR में पॉल्यूशन की दस्तक, साउथ में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IMD Weather Alert
Caption

IMD Weather Alert

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली-NCR में पॉल्यूशन की दस्तक, साउथ में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Word Count
722