डीएनए हिंदीः होली आ चुकी है लेकिन मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटों की अगर बात की जाए तो राजस्थान में बादल गर्जने के साथ-साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई है. इसके अलावा कोटा के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी खबर आई है. इस राज्य में होने वाली बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही सूचना दे दी थी. इसके अलावा मौसम विभाग ने गुजरात, दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तर महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी बारिश की आशंका जताई थी.
रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत में इनदिनों पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसके चलते हवा की दिशा पश्चिम से दक्षिण-पूर्वी दिशा हो गई है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के पास और पाकिस्तान गुजरात सीमा के बीच के साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना गया है. इसी के कारण गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के मौसम में बदलाव हो रहा है.
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भी एक दो स्थानों पर बारिश और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है जिसमें सिक्किम भी शामिल है. इसके अलावा तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पश्चिमी मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस बेमौसम बारिश से रबी की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए किसानों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
गर्मी को लेकर पीएम मोदी ने की मीटिंग
आपको बता दें कि आने वाले दिनों में प्रचंड गर्मी की आशंका को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने सोमवार यानी 6 मार्च को मीटिंग की है जिसमें कैबिनेट सचिव और केंद्रीय गृह सचिव के अलावा अन्य आला अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में पीएम मोदी ने मॉनसून, गेहूं और अन्य रबी फसलों पर मौसम के प्रभाव और अन्य विषयों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने गर्मी से लगने वाली आग को देखते हुए सभी अस्पतालों में आग का ऑडिट करवाने के लिए भी कहा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Weather Update: राजस्थान में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल