डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में इन दिनों लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है. मॉनसून पर अचानक ब्रेक लग जाने के कारण बारिश नहीं हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सितंबर महीने में फिर से मानसून वापस लौटेगा. आईएमडी ने बताया कि मंगलवार यानी 5 सिंतबर को नई दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और रात में हल्की बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम सुहाना बना रहेगा. वहीं विभाग ने अन्य राज्यों के बारे में भी जानकारी दी है.

आईएमडी के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं, मध्य प्रदेश में 5 से 8 सितंबर के दौरान और गुजरात में 7-8 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी भारत में मौसम का पूर्वानुमान हल्की से व्यापक वर्षा की संभावना का संकेत देता है, साथ में आंधी, बिजली और भारी वर्षा की अलग-अलग घटनाएं भी हो सकती हैं.

केरल-तमिलनाडु में कब होगी बारिश?
आईएमडी ने कहा, 'मौसम का यह मिजाज गंगीय पश्चिम बंगाल में 7 सितंबर तक ओडिशा में और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 8 सितंबर तक भारी बारिश होने की उम्मीद है. दक्षिण भारत की बात करें तो हल्की से व्यापक वर्षा के समान पैटर्न का पूर्वानुमान है. साथ ही भारी वर्षा की अलग-अलग घटनाएं भी हो सकती हैं. तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में गुरुवार तक इस मौसम की उम्मीद हो सकती है, जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 5 से 8 सितंबर तक ऐसा अनुभव हो सकता है.

ये भी पढ़ें- स्टालिन के बयान से धर्म संकट में INDIA, ममता बोलीं 'किस आधार पर की ऐसी टिप्पणी' 

MP-छत्तीसगढ़ में भारी बारिश
इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल में भारी बारिश की अलग-अलग घटनाएं होने की भी आशंका है. वहीं छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में मंगलवार से शुक्रवार तक और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक ऐसी स्थिति की उम्मीद है.आईएमडी ने कहा, "गुरुवार और शुक्रवार को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की अलग-अलग घटनाएं होने की संभावना है." उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम छिटपुट वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.

यूपी में बारिश से मिलेगी राहत
आईएमडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उतराखंड में 7-8 सितंबर को अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश की आशंका है. वहीं अगर पूर्वी यूपी की बात की जाए तो यहां एक या दो जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश की बौछारें हो सकती हैं. जिससे तापमान में गिरावट आएगी. 

यह भी पढ़ें- जी-20 से पहले ढीले पड़े चीन के तेवर, भारत को दी चंद्रयान-3 की बधाई

दिल्ली में कब बरसेंगे बादल
राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में है और सोमवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से छह डिग्री अधिक है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात में हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के कमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री ज्यादा था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में रात आठ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 233 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
weather update today 5 september 2023 rain alert in many states imd mausam ka haal weather news monsoon update
Short Title
मानसून के ब्रेक ने उत्तर भारत में बढ़ाई उमस भरी गर्मी, जानें कब बरसेंगे बादल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Weather Updates
Caption

Delhi Weather Updates

Date updated
Date published
Home Title

Weather: मानसून के ब्रेक ने उत्तर भारत में बढ़ाई उमस भरी गर्मी, जानें कब बरसेंगे बादल

Word Count
610