Weather Report: सोमवार को पूरे उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली, जिसके कारण पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई है, जिससे ठंड और बढ़ गई. दिल्ली और एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने 24 और 25 दिसंबर को कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है और तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई है. आने वाले दिनों में 26 और 27 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिसके कारण राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश
वहीं जम्मू-कश्मीर में सोमवार को माता वैष्णो देवी के त्रिकूटा पर्वत और पत्नीटाप पर हिमपात हुआ है. उत्तराखंड में 2 हफ्तों बाद बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है. चारधाम और हिमालय की ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी हुई. देहरादून के मसूरी और चकराता में हल्की बर्फबारी देखी गई, जबकि निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ी क्षेत्र में शीतलहर का असर बढ़ गया है. हिमाचल प्रदेश में शिमला में बर्फबारी के साथ-साथ रोहतांग, बारालाचा और शिंकुला जैसी ऊंची चोटियों पर एक फीट तक हिमपात हुआ.


ये भी पढ़ें- 'समाज में हिंसा की घटनाओं से होती है पीड़ा', CBCI सेंटर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी


दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिर सकता है 
दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब में हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है.  साथ ही ठिठुरन भी बढ़ गई है. जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के कारण कश्मीर घाटी के जलस्त्रोत जम गए हैं. बर्फबारी के कारण जम्मू संभाग को राजौरी-पुंछ से जोड़ने वाली मुगल रोड बंद कर दी गई है. श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस 3.6 डिग्री और पहलगाम में माइनस 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में बर्फबारी हो रही है. गंगोत्री, यमुनोत्री और हर्षिल घाटी में बर्फ की चादर बिछ गई है. देहरादून के मसूरी, चकराता, उत्तरकाशी के हर्षिल, सांकरी में भी बर्फबारी हुई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Weather Update Snowfall Himachal Uttarakhand rain Delhi NCR fog alert issued North India today
Short Title
हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी, दिल्ली-एनसीआर में बारिश, उत्तर भारत में आज कोहरे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Update
Date updated
Date published
Home Title

हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी, दिल्ली-एनसीआर में बारिश, उत्तर भारत में आज कोहरे का अलर्ट जारी

Word Count
356
Author Type
Author
SNIPS Summary
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा में बारिश होने के कारण तापमान गिरा गया है. इतना ही नहीं इन जगहों पर ठिठुरन भी बढ़ गई है. जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही इस वजह से कश्मीर घाटी के सभी जिलों में जलस्त्रोत जम गए हैं.