दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) समेत देश के बड़े हिस्से में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को चली तेज हवाओं से लोगों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हुई, लेकिन आने वाले दिनों में झुलसाने वाली गर्मी झेलने के लिए तैयार रहना होगा. उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, ओडिशा समेत दक्षिण भारत के राज्यों में गर्मी और चिलचिलाती धूप से आम लोगों की हालत पस्त होने वाली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अप्रैल के शुरुआत में ही दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज हवाएं चल सकती हैं. थोड़ी देर के लिए इससे लोगों को राहत मिलेगी. दक्षिण भारत के राज्यों में प्री-मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

अगले 10 दिनों में पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी 

मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले 10 दिनों में कोई बड़ा मौसमी बदलाव नहीं होने वाला है. तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और पूरे उत्तर भारत में अप्रैल के पहले सप्ताह से ही तेज गर्मी पड़ने लगेगी. अप्रैल में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. दूसरी ओर पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ बनने की वजह से बर्फबारी और बारिश हो रही है. इसका असर शुक्रवार को मैदानी इलाकों में नजर आया था. तेज हवाओं और बूंदा बांदी की वजह से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. हालांकि, शनिवार को सुबह से तेज धूप कहर बरसा रही है. दिल्ली में शुक्रवार (28 मार्च) को शाम 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 263 दर्ज हुआ है जो कि खराब श्रेणी में आता है. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, महिला का शव बैग में मिला, बॉडी के सड़ने पर दी पुलिस को जानकारी


दक्षिण भारत में प्री-मानसून बारिश का अलर्ट 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 29 मार्च से 1 अप्रैल तक दक्षिण भारत के राज्यों में प्री-मानसून का अलर्ट जारी किया है. केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में अगले 3 दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. चेन्नई और आंध्र प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Weather update Scorching heat has arrived Delhi NCR up heat wave alert aaj ka Mausam imd rain alert
Short Title
Weather News: आ गई झुलसाने वाली गर्मी, दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों के लोग हो ज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Weather News: आ गई झुलसाने वाली गर्मी, दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों के लोग हो जाएं तपने के लिए तैयार
 

Word Count
381
Author Type
Author