डीएनए हिंदी: इस साल का मौसम शुरुआत से ही अप्रत्याशित रहा है. अभी साल के 3 महीने भी नहीं पूरे हुए हैं और ठंडी, गर्मी, बरसात सब हो चुके हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी भी बारिश खत्म नहीं हुई है. आने वाले दो-तीन दिनों में एक बार फिर से कई राज्यों में बारिश होने वाली है. ये बेमौसम बारिश किसानों की फसलों पर काल बनकर टूट रही है. कई इलाकों में ओले पड़ने से गेहूं की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. ऐसे में अगर फिर से बारिश होती है तो किसान का नुकसान होना तय है.
शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में दिनभर बादलों और सूरज की लुकाछिपी जारी रही. मौसम विभाग ने बताया है कि अगल 72 घंटों तक देश के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और तूफान जारी रहेगा. उत्तर पश्चिमी भारत में आज तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई गई है. आज के बाद मौसम में थोड़ा सुधार होने की गुंजाइश जताई जा रही है. 27 मार्च से धूप अच्छी होने के चले गर्मी बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ राजघाट पर सत्याग्रह करेगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने संभाली कमान
अप्रैल में फिर होगी बारिश?
मौसम विभाग का कहना है कि एक और पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है. इसके चलते 31 मार्च से दिल्ली-एनसीआर में फिर से बारिश हो सकती है. पश्चिम हिमालय क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आज मौसम खराब होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें- लौट आया कोरोना? 5 महीने बाद आए इतने मामले, राज्य और केंद्र अलर्ट
वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों और तटीय इलाकों में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और पुडुचेरी में आज और कल बारिश के आसार हैं. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Weather Update: अभी टला नहीं खतरा, किसानों के लिए काल बनेगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम