Weather Update: भारत में इस समय मौसम के दो अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. एक ओर गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में लू चल रही है, तो दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट लेगा. इसके चलते 13 और 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.
राजकोट में सबसे ज्यादा गर्मी, केरल-असम में भी बारिश
पिछले 24 घंटे में मौसम में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. राजकोट में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जबकि अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, केरल, असम और मेघालय में मूसलाधार बारिश हुई. वहीं, हिमाचल प्रदेश और जम्मू क्षेत्र में बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस समय पश्चिमी ईरान के आसपास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसका प्रभाव भारत में अगले कुछ दिनों में देखने को मिलेगा.
तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 11 मार्च को तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बारिश के आसार हैं. वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश में 10 से 16 मार्च तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. उत्तर भारत में 12 से 15 मार्च के बीच बारिश और गरज-चमक के साथ आंधी चलने की संभावना है. हालांकि, अगले तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसके बाद दो से चार डिग्री तक गिरावट आ सकती है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है.
सतर्क रहने की सलाह
देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है. जहां कुछ इलाकों में गर्मी अपने चरम पर है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश से तापमान गिर रहा है. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम के इस बदलाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ ला सकता है बारिश और बर्फबारी, IMD ने जारी किया अलर्ट