Weather Update News: उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. हिमाचल प्रदेश की निचली पहाड़ियों में तीव्र शीतलहर चल रही है. स्थानीय मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में अगले 4 दिनों के लिए गंभीर ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब और हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में हल्की बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अगले 2 दिनों में इन क्षेत्रों में तापमान और गिरने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में जमाव बिंदु से नीचे तापमान
कश्मीर घाटी और लद्दाख में न्यूनतम तापमान जीरो से नीचे बना हुआ है. सोमवार रात पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान रहा. श्रीनगर में भी पारा माइनस 6.6 डिग्री तक पहुंच गया. हिमाचल प्रदेश के शिमला और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण 226 सड़कें बंद हो गई हैं. मौसम विभाग ने क्रिसमस से पहले और हिमपात की संभावना जताई है.
वैष्णो देवी और उत्तराखंड में बर्फबारी
माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर हल्की बर्फबारी ने पर्यटकों को उत्साहित किया, लेकिन स्थानीय जनजीवन प्रभावित हुआ है. उत्तराखंड में भी जोरदार बर्फबारी के कारण गंगोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ के राजमार्ग बंद हो गए हैं. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में करीब 2 फीट बर्फ जम चुकी है. राजस्थान और पंजाब में हल्की बारिश के बाद ठंड ने और जोर पकड़ा है. अलवर में दृश्यता 50 मीटर तक कम हो गई. जयपुर और जोधपुर में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए इन राज्यों में शीतलहर और हल्की बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें- ईरान के तेवर पड़े ढीले, व्हाट्सएप और गूगल प्ले से हटाया बैन, हिजाब कानून पर भी रोक, समझें फैसले का कारण
आने वाले दिनों में फिर बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को उत्तर भारत के कई हिस्सों में फिर से बर्फबारी और बारिश हो सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड और कोहरे का असर बढ़ने की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बर्फ की चादर में लिपटे पहाड़, दिल्ली-एनसीआर में छाने वाला है घना कोहरा, जानें ताजा मौसम अपडेट