भारत में मानसून का दौर तेजी से जारी है. भारी बारिश के कारण देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ के हालात पैदा होते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी दिल्ली में अच्छी बारिश नहीं हो रही है. बारिश न होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली में काले बादल छाए रहेंगे साथ ही, कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
मुंबई में बारिश ने मचाया हाहाकार
देश का मायानगरी मुंबई में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. भारी बारिश होने से कई जगह पानी भर गया है, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने आज, मंगलवार को मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों में शहर में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. BMC ने मुंबई के लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. बारिश के कारण मुंबई में आज भी स्कूल बंद रहेंगे.
Schools in Pune, Mumbai to remain closed today due to heavy rain as IMD issues red alert
— ANI Digital (@ani_digital) July 8, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/Ze7M53FiRo#Mumbai #Pune #HeavyRainAlert pic.twitter.com/AiQpLt4VcB
#WATCH | Maharashtra: Heavy rain lashes parts of Mumbai city; visuals from Marine Drive
— ANI (@ANI) July 8, 2024
IMD issues high tide alert in Mumbai following incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/YOyvYLC4yO
ये भी पढ़ें-लबालब सड़कें, डूबती गाड़ियां, स्कूल बंद... मुंबई में 9 घंटे में बारिश से हाहाकार
बिहार/उत्तराखंड में सैकड़ों गांव हुए जलमग्न
बिहार में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. कोसी नदी उफान पर है. कोसी बराज के सभी गेट खोले जाने के बाद 3 लाख 94 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके बाद कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ का पानी कई घरों में घुस गया. इसके साथ ही उत्तराखंड के भी कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण कुमाऊं क्षेत्र में नदियों में बाढ़ आ गई. भारी बारिश के कारण अब तक 387 सड़के बंद हैं, जिनमें से 62 सड़कें खोल दी गई हैं. साथ ही उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में भी आज स्कूल बंद रहेंगे.
UP-Rajasthan में भी बारिश
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कहीं सुकून भरी बारिश तो कहीं आफत की बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक 9-10 जुलाई को भी मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं. इस बारिश के दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. पीलीभीत, लखीमपुर, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और गोंडा जिलों के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की राहत कार्यों में जुटी है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई इलाकों में 11 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: Mumbai से Bihar तक जल प्रलय, जानें Delhi-UP के मौसम का हाल