पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर में भी दिख रहा है. राजधानी में शीतलहर शुरू हो गई है. भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार (30 दिसंबर) को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, पहाड़ों की बात की जाए तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ है.
IMD के अनुसार, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने के औसत तापमान से 6 डिग्री कम था. मौसम विभाग ने बताया राजाधानी में बीते 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 225 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि राजधानी में शनिवार को एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया था.
पंजाब और हरियाणा में मौसम
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दोनों ही राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों के कई स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता कम हो गई. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, हरियाणा के ज्यादातर स्थानों पर दिन में कड़ाके की ठंड रही.
हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 15.8, हिसार में 13.6, करनाल में 13, रोहतक में 12.2, सिरसा में 13.4 और गुरुग्राम में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब के अमृतसर में दिन का तापमान 16.7 और लुधियाना में 16 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. पटियाला में 16.1, फरीदकोट और मोहाली में अधिकतम तापमान क्रमशः 17.5 डिग्री सेल्सियस और 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर में बर्फबारी
कश्मीर में हो रही बर्फबारी की वजह से पर्यटकों में तो उत्साह है, लेकिन स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित है. गुलमर्ग, सोहनमर्ग और पहलगाम में भारी बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से घाटी में सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं. हालांकि श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को फिर से उड़ानें शुरू कर दी गई हैं.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं और हमें सामान्य परिचालन की उम्मीद है.उन्होंने कहा कि उड़ान संचालन फिर से शुरू करने से पहले हवाई पट्टी को साफ कर दिया गया और सुरक्षा से जुड़ी सभी जांच की गईं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather: शीतलहर, घना कोहरा... नए साल से पहले दिल्ली में छूटेगी कंपकंपी, IMD का अलर्ट