डीएनए हिंदी: दिल्ली-NCR समेत यूपी, राजस्थान कई जिलों में शनिवार को धूल भरी आंधी के साथ साथ तेज हवा के झोंके चले. देश की राजधानी में सुबह के वक्त तेज बारिश हुई. घने बादलों की वजह से अंधेरा भी छाया रहा. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि अरब सागर से आई नमी के कारण उत्तर पश्चिम भारत में अगले 4-5 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा. इस दौरान तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है. IMD ने इसके मद्देनजर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान के पूर्वी भाग में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई, जबकि पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. आपदा राहत एवं प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले 2 दिनों में राज्य में बारिश और तूफान से कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. टोंक में 10 और अलवर, जयपुर और बीकानेर में एक-एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई. आंधी-तूफान को देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने जून में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें- Karnataka: विभागों का बंटवारा, CM के पास वित्त, शिवकुमार को सिंचाई, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग
दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को दिल्ली-NCR क्षेत्र में तूफानी हवाओं के साथ आंधी आने के आसार हैं. इसके अलावा बिजली कड़कने और मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाके में 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं चलेंगी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर का मौसम लगातार बदल रहा है.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया समेत 4 लोगों को कोर्ट ने जारी किया समन, CBI की चार्जशीट पर लिया संज्ञान
उत्तर भारत में कब आएगा मॉनसून?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो 1 जून को मॉनसून केरल में दस्तक देता है. लेकिन इस बार 4-5 जून को मॉनसून (Monsoon onset Kerala) केरल में प्रवेश करेगा. विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के केरल में 4 दिन देरी से पहुंचने का अनुमान जताया है. वैसे तो हर साल अंडमान निकोबार में मॉनसून 22 मई को आता है लेकिन इस बार तीन दिन पहले यानी 19 मई को ही आ गया था. लेकिन पिछले एक हफ्ते से वह एक ही जगह रुका हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Weather update: अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD ने क्यों जारी किया है अलर्ट