राजधानी दिल्ली समेत पूरे देशभर में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. सुबह खिलने वाली कड़ी धूप सो लोगों का पसीना छूट रहा है. अप्रैल का महीना शुरू होते ही भीषण गर्मी और हीटवेव का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसी के साथ कुछ राज्यों में अभी गर्मी से राहत है. इसके साथ ही वहां हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में लोगों को कड़ी धूप और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही हवा में नमी कम होने की वजह से लू जैसी स्थिति भी बन सकती है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम गर्म और शुष्क रहेगा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 39-40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहने वाला है. हवा में नमी कम होने से दिन के समय लू जैसी स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आने वाले दिनों में चिलचिलाती गर्मी पड़ने वाली है.
ये भी पढ़ें-Uttarakhand News: जली हुई कार में महिला का शव मिलने से सनसनी, कर्नाटक की गाड़ी के अंदर मिली सड़ी लाश
यूपी बिहार का मौसम
उत्तर प्रदेश में गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि, राज्य के पूर्वी हिस्सों में कल मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. इसी के साथ बिहार के लिए मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है. राज्य के पूर्वी हिस्सों जैसे अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी में कल गरज-चमक के साथ हल्की से हो सकती है. इसके साथ ही ठंडी हवाएँ भी चल सकती हैं.
भोपाल में भी गर्मी का प्रकोप
भोपाल प्रदेश में सीजन का सबसे गर्म दिन 13 शहरों में दिन का पारा रहा 40 से 42.6 डिग्री सेल्सियस गर्म हवाओं के कारण तापमान तेजी से बढ़ रहा तापमान में 2-3 डिग्री की और वृद्धि संभव कई शहर लू की चपेट में आ सकते हैं. रतलाम- 42.6 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम- 42.2 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो- 42.0 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन- 41.0 डिग्री सेल्सियस, गुना- 41.0 डिग्री सेल्सियस, भोपाल- 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi-NCR Weather
Weather Updates: अप्रैल के महीने में सूरज उगल रहा आग! Delhi-NCR से लेकर यूपी तक गर्मी का सितम, पढ़ें IMD अलर्ट