राजधानी दिल्‍ली से लेकर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के साथ ही लू के थपेड़ों ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग ने गर्मी को देखते हुए कई राज्यों में रेड अलर्ट भी जारी किया था. पश्चिमी राजस्थान और दिल्ली में आसमान से आग बरस रही है. मंगलवार को कई स्थानों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. राजस्थान के चूरू का तापमान सबसे ज्यादा 50.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. वहीं, दिल्ली के मंगेशपुर एवं नरेला का अधिकतम तापमान 49.9 डिग्री पर पहुंच चुका है.

कब मिलेगी राहत?
Remal Cyclone की वजग से भारत के कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है. इससे हवा की दिशा और दशा बदलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के अंदर उत्तर-पश्चिम से पूर्व की ओर हवा चलने और तापमान में कमी आने की आशंका जाताई है. एक से दो जून के बीच बारिश भी हो सकती है. हालांकि बारिश ज्यादा तेज नहीं होगी, पर तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर होगी. 


ये भी पढ़ें-2019 के चुनाव के बाद केदारनाथ में ध्यानमग्न हुए थे PM Modi, जानें इस बार कहां लेंगे जाएंगे


मौसम विभाग का मानना है कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू चली, लेकिन बुधवार से स्थिति में सुधार हो सकता है. संभावना है कि 31 मई तक तापमान में चार से पांच डिग्री तक गिरावट आ जाएगी. अरब सागर से 30 मई से चलने वाली हवा के असर से अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा में भी वर्षा होगी, जिससे अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट देखी जाएगी. हालांकि  बहुत ज्यादा राहत की आशा नहीं है. 

केरल में प्री मानसून
मौसम विभाग ने केरल में अगले 24 घंटे के दौरान एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है. मंगलवार को भी केरल एवं तटीय इलाकों में कई स्थानों पर प्री-मानसून के चलते भारी वर्षा हुई. बारिश के चलते यहां चार लोगों की मौत हो गई. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
weather update heat wave alert delhi Jaipur lucknow record break hottest day summer highest temperature rain
Short Title
Weather Update: Delhi, Jaipur, Lucknow में टूटा Heat Wave का रिकॉर्ड, मौसम विभाग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
heat wave rain alert weather update
Date updated
Date published
Home Title

Delhi, Jaipur, Lucknow में टूटा Heat Wave का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने बताया किस दिन होगी बारिश 

Word Count
367
Author Type
Author