Weather Forcast: उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को प्रभावित कर दिया है. दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कोहरे और शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है. राजधानी दिल्ली में शीतलहर के साथ-साथ घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो गई है. वहीं पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने ठंड को और बढ़ा दिया है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है. अगले 2 दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 7 से 9 जनवरी के बीच तापमान गिरकर 5 से 9 डिग्री तक जा सकता है, जिससे शीतलहर की स्थिति बनेगी.
पंजाब और हरियाणा में मौसम का असर
पंजाब और हरियाणा में फिलहाल मौसम साफ रहेगा. 5 और 6 जनवरी को इन इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है. चंडीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और आंशिक बादल छाए रहने की उम्मीद है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री तक पहुंच गया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम फिलहाल साफ रहेगा, लेकिन 5 और 6 जनवरी को बारिश और गरज-चमक की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Delhi Dense Fog: दिल्ली में घने कोहरे से थमी रफ्तार, 470 फ्लाइट्स लेट और 95 ट्रेन हुई कैंसल
यूपी, बिहार और राजस्थान में ठंड का असर
उत्तर प्रदेश में दिन के समय आसमान साफ रहेगा, लेकिन रात और सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है. बिहार में अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह और शाम की ठंडी हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड के और बढ़ने के संकेत दिए हैं. शीतलहर और कोहरे की दोहरी मार से लोगों को राहत मिलने में अभी समय लग सकता है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचने के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में ठंड का डबल अटैक, शीतलहर ने बढ़ाई मुश्किलें, यूपी-बिहार में सर्दी से कांप रहे लोग