Delhi NCR Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में लगातार घने कोहरे और बारिश के चलते सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है. गुरुवार को हुई हल्की बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया, और एक्यूआई (AQI) 302 रहा. सफदरजंग इलाके में सुबह न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर और आईजीआई एयरपोर्ट के पास 700 मीटर रही.
यूपी में बदलता मौसम, ठंड का असर बरकरार
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह घने कोहरे और शाम तक हल्की बूंदाबांदी ने ठंड का असर और बढ़ा दिया. मौसम विभाग ने शुक्रवार को लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह और देर शाम घने कोहरे का अनुमान जताया है. हालांकि, दोपहर बाद मौसम साफ होने और धूप निकलने की संभावना है, जिससे ठंड में थोड़ी कमी आ सकती है.
पंजाब और राजस्थान में दृश्यता शून्य तक पहुंची
पंजाब के कई जिलों में दृश्यता इतनी कम रही कि श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. अमृतसर में मिलान से आने वाली फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया, जबकि एलायंस एयर की शिमला उड़ान रद्द कर दी गई. राजस्थान में भरतपुर और दौसा जैसे जिलों में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से वीकएंड में कैसे पहुंचे महाकुंभ? ऐसे प्लान करें दो दिन की ट्रिप
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) January 16, 2025
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. दोपहर बाद हल्की धूप निकलने से ठंड से मामूली राहत मिलेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में कोहरे की मार, यातायात सेवाएं प्रभावित, बारिश से AQI में मामूली सुधार