देशभर में जनवरी का मौसम इस बार चौंकाने वाला रहा. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को धूप ने ठंड से राहत दी. हालांकि, सर्दी का दौर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में अब भी सुबह और रात के समय घने कोहरे और शीतलहर का असर बना हुआ है.
अमृतसर सबसे ठंडा, दिल्ली सबसे गर्म
पिछले 24 घंटे में पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो देश का सबसे ठंडा मैदानी इलाका रहा. वहीं, दिल्ली ने पांच साल बाद जनवरी में 26.1 डिग्री का अधिकतम तापमान दर्ज किया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक रहा. रविवार को तेज धूप और कम नमी के चलते लोगों को गर्मी का एहसास हुआ.
मौसम का यू-टर्न: बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 22 और 23 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद ठंड एक बार फिर जोर पकड़ सकती है.
कोहरे का कहर
उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, और पश्चिम मध्य प्रदेश में घने कोहरे ने दृश्यता को 50 मीटर से भी कम कर दिया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भी मध्यम कोहरे की संभावना जताई है. रविवार को दिल्ली-एनसीआर में खिली धूप ने सर्दी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी. हालांकि, सुबह और रात के समय ठंड का असर अब भी महसूस किया जा रहा है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री तक रह सकता है. 22-23 जनवरी के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR में धूप के बाद शीतलहर और बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट