उत्तर-भारत में मौसम ने करवट बदल ली है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार को बारिश हुई. जिसकी वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं पहाड़ों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जमकर बर्फबारी देखने को मिल रही है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से तापमान गिरने वाला है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली-NCR में 10 दिसंबर के बाद पारा 3 डिग्री तक लुढ़क सकता है. 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, आईटीओ, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, दिल्ली छावनी समेत कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई. वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में एक सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है और इन प्रणालियों के प्रभाव के कारण अगले 2-3 दिन दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने का अनुमान है.

शिमला में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के पर्यटक शहरों कुफरी और फागू में जमकर बर्फबारी हो रही है. ऊंचाई वाले इन इलाकों में रुक-रुककर हो रही बर्फबारी पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं. लाहौल में बर्फ की पतली चादर बिछ गई जिससे यातायात प्रभावित हुआ और सड़कें फिसलन भरी हो गईं. ऊंचे पहाड़ी दर्रों और अन्य ऊंचाई वाले जनजातीय इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हुई.

IMD के मुताबिक, बर्फबारी और बारिश की वजह से ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कुकुमसेरी में शून्य से 6.9 डिग्री नीचे, कल्पा में शून्य से 3.3 डिग्री नीचे, रिकांग पियो में शून्य से एक डिग्री नीचे और नारकंडा में शून्य से 0.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.  मौसम विभाग ने सोमवार तक लाहौल और स्पीति, चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश और मध्यम दर्जे की बर्फबारी और सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना जताई है.

गुलमर्ग में पर्यटकों का लगा जमावड़ा
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी होने से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों के बीच मशहूर गुलमर्ग में दोपहर में बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि 2-3 इंच बर्फ जमा हो गई. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों सहित कई इलाकों में भी बर्फबारी दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है. ट्रैवल एजेंट शोएब अहमद ने कहा, ‘हम इस वर्ष अच्छी मात्रा में बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं ताकि पर्यटक आकर आनंद उठा सकें. पिछले वर्ष गुलमर्ग में बहुत कम बर्फबारी हुई थी, जिसके कारण पर्यटक घाटी से दूर रहे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
weather update delhi ncr rains shimla gulmarg snowfall imd forecast aaj ka mausam delhi aqi mountains weather
Short Title
पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश... अब शीतलहर से कांपेगा उत्तर भारत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather News
Caption

Weather News

Date updated
Date published
Home Title

पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश... अब शीतलहर से कांपेगा उत्तर भारत, जानें IMD का अपडेट

Word Count
478
Author Type
Author