डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मंगलवार को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.8 तक पहुंच गया. कई अन्य राज्यों में भी गर्मी का असर देखने को मिला. हालांकि, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल और कई अन्य राज्यों में हल्की बारिश भी देखने को मिली. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी मौसम साफ रहने का अनुमान है यानी गर्मी और बढ़ेगी. वहीं, 6-7 राज्य ऐसे भी जहां आज बारिश का संभावना जताई गई है.
स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु और कुछ अन्य राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, केरल और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से तेज हवा चलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज के रास्ते में बोला अतीक, माफियागीरी तो कब की खत्म हो गई, अब सिर्फ रगड़ा जा रहा है
पहाड़ों में बढ़ने वाली है गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 अप्रैल के बाद उत्तराखंड में तापमान तेजी से बढ़ने वाला है. वहां जल्द ही चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है. अधिकतम तापमान जो अभी 28 डिग्री के आसपास है वह आगे बढ़कर 32 और 33 डिग्री तक जा सकता है. फिलहाल तो बारिश और बर्फबारी के चलते पहाड़ों का मौसम अच्छा है लेकिन एक हफ्ते में तापमान तेजी से बढ़ने वाला है.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने शुरू किया 'ऑपरेशन विपक्ष', दिल्ली में लालू यादव से की मुलाकात
जहां इस साल पश्चिमी विक्षोभ के चलते मार्च में खूब बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल का मॉनसून सामान्य रहेगा. यानी जहां बारिश ने गेहूं की फसल खराब की है, वहीं आगे की फसलें भी कम बारिश के चलते खराब हो सकती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बढ़ती गर्मी के बीच कई राज्यों में जोरदार बारिश के आसार, जानिए दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा