Weather News: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का कहर जारी है, जिससे परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर रविवार सुबह कई उड़ानें रद्द और देरी से चल रही हैं. साथ ही रेलवे सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है. उत्तर भारत में मौसमी गतिविधियों ने जनवरी की सर्दी को और प्रचंड बना दिया है. पहाड़ी क्षेत्रों में जारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है. नए साल की शुरुआत में आए पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी खत्म नहीं हुआ था कि दूसरा विक्षोभ सक्रिय हो गया. अब, 10 जनवरी तक तीसरा विक्षोभ भी दस्तक देगा, जिसका प्रभाव 14 जनवरी के सूर्य उत्तरायण होने के बाद भी देखने को मिलेगा.
IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में देरी और रद्द
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar के अनुसार, रविवार सुबह 8 बजे तक IGI एयरपोर्ट पर 6 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 114 उड़ानें औसतन 18 मिनट की देरी से चल रही हैं. शनिवार को 48 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं. 564 उड़ानों में देरी दर्ज की गई थी. विजिबिलिटी में सुधार लेकिन अभी भी हालात चुनौतीपूर्ण
सुबह 4 बजे से 8 बजे तक IGI एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. यात्रियों को सफर के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरा, बारिश और ठंड का प्रकोप
मौसम विभाग के मुताबिक, सात से दस जनवरी के बीच उत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अनुमान हैं, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी. पंजाब से सटे पाकिस्तान और छत्तीसगढ़ में बने निम्न दबाव क्षेत्रों के अलावा, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी युक्त हवाएं ठंड और बारिश को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाएंगी. इससे मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने और सर्दी बढ़ने की संभावना है.
शीतलहर का असर
श्रीनगर में पिछले 3 दशकों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. 8 जनवरी से शुरू होने वाली शीतलहर उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ बिहार और झारखंड तक फैलेगी. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना भी इसके प्रभाव से अछूते नहीं रहेंगे. भारत मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और झारखंड तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. 13 और 14 जनवरी के आसपास उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
सर्दी के बदलते पैटर्न
सर्दी के सामान्य पैटर्न में बदलाव देखा जा रहा है. जहां पहले सर्दी नवंबर के अंत से शुरू होकर जनवरी में खत्म हो जाती थी, वहीं अब इसकी अवधि बढ़ रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की संख्या में वृद्धि के कारण सर्दी फरवरी तक खिंच सकती है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में हल्की बड़ी हुई है, लेकिन 7 और 7 जनवरी से ठंडी उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण ठंड का असर फिर बढ़ने की संभावना है. फिलहाल, कोहरे से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन यह राहत लंबे समय तक टिकने वाली नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में घने कोहरे ने मचाई हलचल, कई फ्लाइट और ट्रेन सेवाएं प्रभावित, कई उड़ाने हुई कैंसिल