Weather Update: साल का तीसरा दिन घने कोहरे के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुरू हुआ. जनवरी आते ही कोहरा छा गया था, लेकिन 3 जनवरी को मौसम का अब तक का सबसे घना कोहरा देखा गया. हालात ऐसे हैं कि सड़कें और पेड़-पौधे कोहरे में पूरी तरह छिप गए हैं. यहां तक कि सामने चलती गाड़ियां भी मुश्किल से नजर आ रही हैं. खासकर हाईवे पर कोहरे का असर ज्यादा दिख रहा है, जबकि रिहायशी इलाकों में थोड़ी राहत है. सुबह करीब 6 बजे कोहरा इतना घना था कि सड़क पर आने वाले मोड़ों का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो रहा था. पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी है.

दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में सर्दी ने पिछले कुछ दिनों से लोगों को काफी परेशान कर दिया है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से नीचे है. न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. कोहरे और ठंडी हवाओं की वजह से सुबह और रात में लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ सकता है.

पंजाब और हरियाणा का हाल
पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का असर साफ देखा जा सकता है. हालांकि, आज इन राज्यों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. किसी तरह के कोहरे या शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम और न्यूनतम 7 डिग्री के आसपास रहेगा.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी लगातार जारी है. कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग ने 5 और 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. उत्तराखंड में भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान माइनस में बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड का प्रकोप
उत्तर प्रदेश में गलन और शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित है. लखनऊ और आसपास के इलाकों में हल्की धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. बिहार के ज्यादातर जिलों में भी घना कोहरा और कड़ाके की ठंड बनी हुई है. अगले कुछ दिनों तक स्थिति ऐसी ही रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या INDIA गठबंधन में शामिल होंगे नीतीश कुमार? बिहारी के CM ने दिया ये जवाब


आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में ठंड का असर जारी रहेगा. कोहरे और शीतलहर की वजह से सुबह और रात के समय यात्रा करने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Weather Update Cold wave continues in Delhi cold breaks records in UP Bihar know today update
Short Title
दिल्ली में सीजन का सबसे घना कोहरा.. यूपी-बिहार में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, जाने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
weather upadte
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में सीजन का सबसे घना कोहरा.. यूपी-बिहार में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें आज का अपडेट

Word Count
507
Author Type
Author
SNIPS Summary
Weather Forecast: दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. अब लोगों को अलाव और मोटे कपड़ों की जरूरत पड़ रही है. वहीं IMD के अनुसार, दिल्ली में तापमान 16.2 डिग्री रहा. आगे भी इसके बढ़ने के ही अनुमान हैं.