Weather Forcast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए उत्तर और मध्य भारत में घने कोहरे और ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी.
नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बारिश और ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हिमपात के आसार हैं.
किन राज्यों में बारिश और कोहरे का असर?
13 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ में घना कोहरा रहने के आसार हैं. 14 से 16 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की संभावना है.
तापमान का अनुमान
उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2 दिनों तक तापमान में गिरावट होगी, जिसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है. पूर्वी भारत में भी ठंड का प्रभाव रहेगा, लेकिन इसके बाद हल्की राहत मिलने के आसार हैं. पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई होगी. राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में घने कोहरे ने विजीबिलटी 50 मीटर तक घटा दी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी में सुधार, हटाई गईं GRAP-III की पाबंदियां, जानें अब कितना है AQI
क्या करें सावधानियां?
सफर करते समय घने कोहरे के दौरान सतर्क रहें.
ठंड और बारिश से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें.
मौसम विभाग के अलर्ट और निर्देशों का पालन करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

आने वाले 4 दिन रहें सावधान, पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश और ठंड का अलर्ट