डीएनए हिंदी: दिल्ली में तीन दिन तक हुई लगातार बारिश के बाद सोमवार से मौसम साफ हो गया है. धूप खिली हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी मौसम साफ रहेगा. बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन मानसून अब विदा लेगा और बारिश की संभावना नहीं है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और उच्चतम तापमान 34 डिग्री रहेगा. जानते हैं किन राज्यों में अब भी जारी है बारिश का अलर्ट
इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में आज और कल दोनों दिन बारिश के आसार हैं. आंध्र प्रदेश में आज से लेकर 30 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं 28-29 सितंबर को ओडीशा में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Delhi Flood Alert: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से पार
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी अब बारिश के आसार नहीं हैं. गाजियाबाद और नोएडा समेत लखनऊ में भी मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई गई है. हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई इलाकों में अगले एक हफ्ते तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में अब बारिश धीरे-धीरे कम होती जाएगी.
ये भी पढ़ें- Gehlot vs Pilot: राजस्थान संकट से खड़े हुए 10 बड़े सवाल, जवाब का सभी को इंतजार
बिहार-झारखंड में अब भी सक्रिय है मानसून
बिहार-झारखंड के कई इलाकों में भी मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक यहां मानसून अपनी मौजूदगी दर्ज कराता रहेगा. सोमवार को भई रांची में बारिश हुई थी और 2 अक्टूबर तक यहां कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-NCR में अब कैसा रहेगा मौसम