डीएनए हिंदी: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावों के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी भी हल्की बारिश जारी है. मौसम का हाल ऐसा है कि सुबह धूप होती है तो कुछ ही घंटों में बारिश होने लगती है. दिल्ली के अलावा हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियााणा और पंजाब के भी कुछ इलाकों में कई दिनों से हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी कमोबेश ऐसा ही हाल रहेगा लेकिन शनिवार की तुलना में बारिश कम होगी. दिल्ली-एनसीआर में आज दिन में बीच-बीच में अच्छी धूप भी खिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे. रविवार की रात से उत्तर पश्चिम के राज्यों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है जिसके चलते न सिर्फ बारिश हो सकती है बल्कि ओले भी गिर सकते हैं. इन राज्यों में सोमवार को भी बारिश हो सकती है. बारिश के चलते अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें- फिर महंगा हो गया अमूल का दूध, 2 रुपये बढ़ गए दाम, जान लीजिए नया रेट
कहां-कहां हो सकती है बारिश?
अनुमान हैं कि आज सिक्किम, असम, मेघालयल, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. लद्दाख के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना, 7 महीने बाद सबसे ज्यादा केस, 14.37 प्रतिशत पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, उत्तरी पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अप्रैल यानी सोमवार से मौसम करवट लेगा. पश्चिमी विक्षोभ के लौटने के साथ ही बारिश कम होने लगेगी और गर्मी वापस लौट सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Weather Report: बारिश थमेगी या ऐसे ही बरसेंगे बदरा? जानिए कैसा है मौसम का हाल