डीएनए हिंदी: बीते दो दिनों में मौसम में थोड़ा बदलाव आया है. एक हफ्ते तक लगातार बारिश वाले मौसम के बाद दो दिनों तक अच्छी धूप निकली. अब मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार-रविवार से कुछ राज्यों में फिर से बारिश हो सकती है. अभी भी अफगानिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके चलते भारत के उत्तरी हिस्सों के अलावा देश के कई अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में तेज और चक्रवाती हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तरी कर्नाटक के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. ऐसा ही कुछ हाल दक्षिण तमिलनाडु तक है और दक्षिण राजस्थान के ऊपर भी चक्रवाती हवाओं का असर है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों में गुजरात और कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में मौसम शुष्क बना रहेगा और गर्मी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के बयान ही कांग्रेस को कर रहे अकेला? अब शरद पवार ने पकड़ी अलग राह
कहां, कैसा रहेगा मौसम?
शनिवार को तेलंगाना, मराठवाड़ा, विदर्भ, कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और केरल के भी कुछ इलाकों में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, यह बारिश नुकसान पहुंचाएगी इसके आसार कम ही जताए जा रहे हैं क्योंकि बारिश बेहद हल्की होने वाली है.
यह भी पढ़ें- 8वीं के छात्र ने 16वीं मंजिल से कूदकर दी जान, भाई के बाल छोटे कटवा देने से था नाराज
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार को बारिश के आसार नहीं हैं. इन इलाकों में कड़ी धूप होने की संभावना है और इसके साथ ही गर्मी भी बढ़ने वाली है. दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में भी इसी तरह का मौसम रहेगा. हल्की बारिश उन्हीं इलाकों में होने की संभावना है जो देश में समुद्र तटों पर मौजूद हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Weather Report: फिर से होगी बारिश, जानिए किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम