दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) को लेकर मौसम विभाग (IMD) की तरफ से पूर्वानुमान किया गया था कि बारिश (Rain) हो सकती है, लेकिन बारिश तो दूर की बात है, बल्कि गर्मी की तपिश और भी ज्यादा बढ़ गई है. आगे वाले तीन दिनों के लिए दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में कल बादलों का आना-जाना तो हुआ लेकिन वर्षा नहीं हो सकी. इस दौरान गर्म हवा और लू के थपेड़ों जरूर चलते रहे. कल दिल्ली-NCR में उच्चतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रहा, इस बढ़े हुए तापमान से लोगों को झुलसाने वाली तपती गर्मी का सामना करना पड़ा. बढ़ती गर्मी का असर जल संकट की स्थिति पर भी पड़ रहा है. दिल्ली में पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: जल संकट पर सियासी घमासान जारी, आप सरकार ने लगाया साजिश का आरोप, जनता बदहाली और बेचारगी को मजबूर
आगामी 3 दिनों तक रहेगा ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली को लेकर आगामी अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है. आने वाले तीन दिनों में उच्चतम और न्यूनतम टेम्परेचर 45 डिग्री और 32 डिग्री के इर्द-गिर्द रहने के आसार हैं. इसका सीधा अर्थ ये है कि दिल्ली एनसीआर के बाशिंदों को फिलहाल और भी भयानक गर्मी से दो-चार होना पड़ सकता है. IMD की तरफ से हल्की बारिश होने की बात कही गई थी, जबकि बीते दिनों में लोग बस बरसात का इंतेजार करते रहे गए. उनके हिस्से सिर्फ तेज धूप, गर्म हवा, लू के थपेड़े और सूरत की तपिश ही आई.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR समेत यूपी-बिहार में लू का प्रकोप अपने चरम पर, बारिश को लेकर मौसम विभाग के तमाम दावे हुए फेल