राजधानी दिल्ली में सोमवार से तापमान में बदलाव नजर आने वाला है. दिन में धूप निकल रही है साथ ही तेज हवाएं भी चलती हैं. इसके बाद रात में दिल्लीवासियों को हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने होली के दिन यानी 14 मार्च को हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार से मौसम फिर से करवट लेने वाला है. इसके साथ ही पहाड़ों पर अब भी बर्फबारी जारी है.
दिल्ली का मौसम
IMD के अनुसार, 10 से 12 मार्च तक तापमान लगातार बढ़ने की संभावना है. इस दौरान धुंध छाए रहने की आशंका है. 11 और 12 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी. इनकी रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री तक रह सकता है. 14 मार्च को बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. इसकी वजह से अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री तक रह सकता है.
ये भी पढ़ें-भारत में H5N1 वायरस का खतरा, चिकन खाने वाले हो जाएं सावधान! केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट
पहाड़ों पर बर्फबारी
पहाड़ों में वेस्टर्न डिसटरबेंस के एक्टिव होने से जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी में थोड़ी कमी हुई है. सड़कों से बर्फ की चादर हटने लगी है साथ ही तापमान में मामूली बढ़ोतरी भी देखी गई है. हालांकि, 10 और 11 मार्च को बारिश और बर्फबारी में थोड़ी तेजी दर्ज की जा सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi-NCR Weather
Weather Report: Delhi-NCR में फिर चढ़ने लगा पारा, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, पढ़ें IMD अपडेट