Delhi NCR Weather: देशभर में मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. लेकिन दिल्ली-NCR में मौसम की चुनौती लोगों के उत्साह पर असर डाल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन दिनों में घने और कुछ इलाकों में बेहद घने कोहरे की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है.
हल्की बारिश और ठंड में इजाफा
मंगलवार और बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बुधवार शाम या रात से शुरू होने वाली बारिश गुरुवार तक जारी रहेगी. बारिश के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है.
प्रदूषण की स्थिति गंभीर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार से गुरुवार तक दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी. प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Japan Earthquake: जापान के क्यूशू में भूकंप के तेज झटके, 6.9 मापी गई तीव्रता
उत्तर भारत में भी असर
14 जनवरी की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश में बारिश और ठंड बढ़ सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के आसार हैं. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जिसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. पूर्वी भारत में ठंड का प्रभाव रहेगा, लेकिन इसके बाद मामूली राहत मिलने के संकेत हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi-NCR में मकर संक्रांति पर घना कोहरा और हल्की बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी