डीएनए हिंदी: देश में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है. सर्दियों की दस्तक हो चुकी है. जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. चुरू, हिसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी और बढ़ेगी. मध्य के कई शहरों में तापमान में गिरवाट देखने को मिल रही है. तेज सर्दी और शीतलहर का भी असर कुछ राज्यों में नजर आ सकता है. 

कैसा रहेगा प्रमुख महानगरों का मौसम?

दिल्ली: सुबह ठंडी हवाएं परेशान करेंगी क्योंकि न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. दिन में धूप रहेगी लेकिन अधिकतम तापमान 26 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा.  

मुंबई: मुंबई में आंशिक बादल छा सकते हैं. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री रिकार्ड किया जा सकता है.  

कोलकाता: कोलकाता में शुष्क और साफ मौसम बने रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री जबकि न्यूनतम 17 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

चेन्नई: बारिश कम हो जाएगी क्योंकि बादल भी कम होने लगेंगे. दिन में पारा बढ़ेगा और 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.  

Climate Change का बढ़ रहा खतरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा में बदलाव को लेकर तैयार केंद्र, क्या किसानों को मिलेगा फायदा?

महाराष्ट्र और गोवा में बारिश का अनुमान 

मध्य भारत के कुछ भागों में बंगाल की खाड़ी से आर्द्र हवाएं चलेंगी. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गुजरात के दखसिनी भागों में कुछ स्थानों पर बादल छा सकते हैं. महाराष्ट्र के सातारा और सिंधुदुर्ग तथा गोवा में कुछ बारिश हो सकती है. 

ओडिशा और छत्तीसगढ़ के भी दक्षिणी शहरों में एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है. हालांकि बारिश बहुत सीमित जगहों पर और बहुत मामूली होगी. इससे किसी तरह के फायदे या नुकसान की आशंका फिलहाल नहीं है. मध्य भारत के बाकी हिस्सों में बारिश नहीं होगी.  

British Asian Rich List 2022: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पहली बार एंट्री, मिला ये नंबर, जानिए कौन है सबसे अमीर एशियाई

ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात तथा गोवा में हवाओं के बदलने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है, यानि सर्दी कम हो गई है. 25 नवंबर को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. 

पहाड़ों पर बर्फबारी में लंबा ब्रेक 

उत्तर भारत के पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का देश के अधिकांश राज्यों पर पड़ने वाली सर्दी से सीधा संबंध है. इस साल जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अपेक्षाकृत बर्फबारी बहुत ज्यादा नहीं हुई है लेकिन न्यूनतम तापमान में पर्याप्त गिरावट हो गई है. 

नवंबर महीने के बाकी बचे दिनों में कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) भारत की तरफ नहीं आएंगे जिससे नवंबर में अब बर्फबारी की उम्मीद उत्तर भारत की पहाड़ियों पर फिलहाल नहीं है. 

इन शहरों में सामान्य से नीचे रहेगा पारा

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में तापमान में कोई बड़ी गिरावट फिलहाल नहीं होगी. हालांकि अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, लुधियाना, पटियाला, फाजिल्का, फरीदकोट, पंचकुला, चंडीगढ़, करनाल, कैथल, सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत अधिकांश जिलों में पारा सामान्य से नीचे ही बना रहेगा.  

गंगा के मैदानी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल तक पारा सामान्य से नीचे ही रहने वाला है. यहां महत्वपूर्ण यह है कि न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा जबकि अधिकतम तापमान अधिकतर शहरों में सामान्य से ऊपर बना रहेगा.  

दक्षिण भारत में बारिश जारी रहेगी 

दक्षिण भारत में बारिश कम हो जाएगी. हालांकि बंगाल की खाड़ी से आर्द्रता लगातार आती रहेगी जिसके चलते आंध्र प्रदेश के लगभग सभी भागों पर बादल बने रहेंगे हालांकि बारिश बहुत ज्यादा नहीं होगी. लेकिन कुछ तटीय जिलों विशाखापत्तनम, गोदावरी, कृष्णा, अमरावती में तेज वर्षा की उम्मीद है.  इसी तरह से कर्नाटक के तटीय शहरों कारवार, उत्तर कन्नड, दक्षिण कन्नड, शिवमोगा में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. दक्षिण भारत के बाकी शहरों में हल्की वर्षा या बूंदाबांदी की संभावना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Weather report Delhi UP Karnataka South East India Winter Rain Weather Alert check details
Short Title
दिल्ली-यूपी में बढ़ेगी ठंड तो इन राज्यों में छा सकते हैं बादल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली समेत उत्तर भारत में जल्द पड़ेगी कड़ाके की सर्दी. (तस्वीर-PTI)
Caption

दिल्ली समेत उत्तर भारत में जल्द पड़ेगी कड़ाके की सर्दी. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली-यूपी में बढ़ेगी ठंड तो इन राज्यों में छा सकते हैं बादल, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम?