देशभर में गला देने वाली ठंड की एंट्री हो चुकी है. कई राज्यों में बारिश होने के बाद ठंड और बढ़ चुकी है. हाल में में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों का अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घने से बहुत घने कोहरे और ठंडे दिन की स्थिति होने की संभावना है. दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में ठंडे दिन से गंभीर ठंड की स्थिति देखी जा सकती है.
कैसा रहेगा मौसम
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में कोहरा और ठंड दोनों बढ़ने वाले हैं. वहीं, दिल्ली की बात करें तो कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो सकती है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ कोहरे में कमी आएगी. कोहरे के कारण शहर में काफी देर तक अंधेरा छाया रहेगा. आने वाले दो-तीन दिनों में शीतलर चलेगी, जिस कारण ठिठुरन और बढ़ेगी.
इन राज्यों में होगी बारिश
पिछले दिनों तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. स्काइमेट वेदर के अनुसार, मंगलवार को तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विबाग की मानें तो 1 जनवरी से गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इशके साथ ही उत्तर-पश्चिम मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पूर्वी हिस्सों और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर शीतलहर से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Forecasting: Delhi-NCR समेत इन राज्यों में बढ़ेगी ठिठुरन, तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD अपडेट