डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में मौसम ने एक दम करवट बदली है. फरवरी के महीने में तापमान इतना गर्म हो गया कि पिछले 146 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 29.3 दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि शनिवार को मौसम में ह्यूमिडिटी 66 प्रतिशत से 49 प्रतिशत के बीच रही. आईएमडी ने अगले 24 घंटे में देश के 8 राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने होली के त्योहार के दौरान राजस्थान और पश्चिमी तथा मध्य भारत के बड़े हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. आईएमडी ने उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के कारण रविवार से लेकर बुधवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शनिवार और रविवार को छिटपुट बारिश या बर्फबारी की भी संभावना है. इसके अलावा रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका है.
ये भी पढ़ें- 'डबल इंजन' सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना, 'नए इंजन' की जरूरत, कर्नाटक में BJP पर जमकर बरसे केजरीवाल
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 4-8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा कि रविवार को दक्षिण हरियाणा में और रविवार तक पश्चिम राजस्थान में मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसने कहा कि आठ मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की आशंका है.
ये भी पढ़ें- कोविड के बाद फ्लू का खौफ, 3 साल बाद अचानक क्यों बढ़ रहे मामले? केंद्र ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल
आईएमडी ने रविवार को दिल्ली के आसमान के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है जबकि अधिकतम तापमान करीब 31 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह बजे ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया और इसका स्तर 130 था. मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या अगले 24 घंटे में होगी बारिश? IMD ने दिल्ली-NCR समेत इन 8 राज्यों के लिए दिया मौसम का अपडेट