उत्तर भारत में इन दिनों हल्की धूप के बावजूद मौसम में ठंडक बनी हुई है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, 30 जनवरी को दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है.
अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश-बर्फबारी की संभावना
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी मौसम करवट ले सकता है. यहां कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर चलने की उम्मीद है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: 1 फरवरी से बंद हो जाएंगे UPI Payment? जानिए NPCI के किस आदेश से पैदा हुआ खतरा
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी, बारिश की मात्रा घटी
जनवरी की शुरुआत में देश के उत्तरी इलाकों में अच्छी बारिश और हिमपात देखने को मिला था, लेकिन उसके बाद तीन पश्चिमी विक्षोभ आए, जिनकी सक्रियता ज्यादा नहीं रही. इसका असर यह हुआ कि इस बार जनवरी में सामान्य से 86% कम वर्षा दर्ज की गई है. विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे उत्तर भारत में फिर से बारिश और ठंड का असर दिख सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Update
उत्तर भारत में फिर बदलेगा मौसम, कोहरा, बारिश और बर्फबारी की संभावना