Weather Report: इन दिनों पूरे देश में आसमान से आग बरस रही है. चारो तरफ बस तेज गर्म हवाएं गर्मी का ऐहसास करा रही है. देश के कई शहरों में तो तापमान 40 के आसपास पहुंच गया है. दिल्ली में भी गर्मी के कारण मुश्किलें बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 5 से 6 दिनों में दिल्ली तपन और तेज हो सकती है. लू जैसी स्थिति रहने और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है. बता दें कि दिल्ली में बीते शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.4 डिग्री अधिक है.
यूपी का कैसा रहेगा मौसम
यूपी का भी यही हाल है. IMD के मुताबिक 6 अप्रैल को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के 5 जिलों के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ शामिल है. इतना ही नहीं 7 अप्रैल को भी पश्चिमी के कई जिलों में लू का कहर देखने को मिलेगा. जबकी पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बादल छाएं रहेंगे. यूपी में आज तेज धूप के साथ धूल भरी आंधियां भी चल सकती है.
यह भी पढ़ें - Meerut Murder Case: साहिल ने बताया कैसे तैयार हुआ कत्ल का फुल प्रूफ प्लान, ड्रम में लाश पर पौधा लगाना चाहती थी मुस्कान
गुजरात और राजस्थान में भी अलर्ट
गुजरात और राजस्थान में भीषण गर्मी का पूर्वानुमान है. दोनों राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने का अनुमान है. स्काईमेट के मुताबिक, गर्मी का दौर 7 और 8 अप्रैल तक बना रह सकता है. इधर, दिल्ली-एनसीआर में तेजी से पारा बढ़ेगा. तो वहीं यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही और तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। उधर, पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिसटरबेंस के सक्रिय होने से तापमान स्थिर है. लेकिन, हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिन में एक बार फिर बारिश के साथ बर्फबारी के संकेत हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Weather forecast
Weather Report: दिल्ली समेत पूरे भारत में तेज लू और गर्मी का कहर, अगले 4 दिनों तक घर से निकलते ही हो जाएगी हालत खराब