Weather Update: इस समय देश के लभगभ सभी इलाकों में गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ  दिनों में दल्ली और बिहार में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग की ओर से ये भी कहा गया है कि बढ़ते तापमान की वजह से जल्द ही लू चलने वाली लू के कहर से बचने के लिए पूरा इंतजाम कर ले. दूसरी तरफ कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है, लेकिन उम्मीद न के बराबर हैं. 

बढ़ता जा रहा है गर्मी का कहर
धीरे-धीरे यूपी में भी गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रदेश में आज गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. हालांकि इससे पहले मौसम साफ रहेगा. इसके साथ ही 5 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर लू चलने का चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश  में तापमान बढ़ सकता है. बीते शुक्रवार की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान हमीरपुर में सबसे ज्यादा 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 23.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना है. आने वाले एक दो दिन में यूपी के कई क्षेत्रों में हल्की-हल्की बारिश की भी संभवना हैं. 9 और 10 अप्रैल को प्रदेश के दोनों हिस्सों में तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. वहीं कई जिलों में लू चलने के भी आसार है. दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के लोगों का भी यहीं हाल है. 

यह भी पढ़ें - Meerut Murder Case: साहिल ने बताया कैसे तैयार हुआ कत्ल का फुल प्रूफ प्लान, ड्रम में लाश पर पौधा लगाना चाहती थी मुस्कान

दिल्ली समेत इन राज्यों में हीट हीटवेव का खतरा
दिन के समय में लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. अभी तक गुरूवार को सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा. तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. पूर्वानुमान के अनुसार अगला हफ्ता झुलसाने वाला होगा. ऐसे में लोगों को अब झुलसाने वाली गर्मी से बचने की तैयारियां कर लेनी चाहिए. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सिय तक पहुंच जाएगा.  दिल्ली के अलावा यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में इन इलाकों में हीटवेव का खतरा बढ़ रहा है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Weather forecast 4 april 2025 aaj ka mausam delhi ncr up bihar rajasthan
Short Title
Weather Update: दिल्ली वालों सावधान! शुरू होने वाला है 40 डिग्री का टॉर्चर, देश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Update
Caption

Weather Update

Date updated
Date published
Home Title

Weather Update: दिल्ली वालों सावधान! शुरू होने वाला है 40 डिग्री का टॉर्चर, देश के इन जिलों में होगी भारी बारिश
 

Word Count
454
Author Type
Author