Weather Report: बीते कुछ दिनों दिल्ली, यूपी और राजस्थान के कई शहरों में झमाझम बारिश हो हुई है. बारिश के कारण जहां एक तरफ गर्मी से राहत थी लेकिन अब फिर से लू का प्रकोप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को हुई हल्की बारिश के बाद रविवार को दिल्ली में धूप खिलती नजर आई. अब मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना जताई है. लेकिन बारिश के साथ-साथ उमस और धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है.
बारिश का अलर्ट
दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आज बारिश का अलर्ट है. वहीं पश्चिमी यूपी के शहरों में आज बारिश से कुछ राहत है. पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है. यूपी का मौसम क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग रहने वाला है. जहां पश्चिमी यूपी में बादल और हल्की बारिश राहत बनेगी तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेस में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता हैं. बिहार में भी लू की स्थिती बनी रहेगी. पटना में तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही हैं. हालांकि कुछ इलाकों हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- 'एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे...' शाहरुख खान को देख महिला फैन नहीं रोक पाईं आंसू, SRK ने लगाया गले
दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश
पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं (15-25 किमी/घंटा) राहत दे सकती हैं, लेकिन उत्तरी क्षेत्रों में, लू का प्रभाव जारी रहेगा. कोलकाता में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की संभावना है. राजस्थान में मौसम शुष्क और गर्म रहेगा. जयपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री रहने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में हवाएं (40-50 किमी/घंटा) होने की संभावना है. प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. विभाग की तरफ से बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Report
Weather Report: दिल्ली, UP समेत राजस्थान में बदलने वाला है मौसम, बारिश के बाद अब गर्मी और धूल भरी आंधी का रहेगा प्रकोप