डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सामने आए एसएससी घोटाले (SSC Scam) की मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की करीबी अर्पिता (Arpita) की कार का ईडी ऑफिस (ED Office) जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया. रास्ते में एक कार ने ईडी की कार में टक्कर मार दी. हादसे में आरोपी अर्पिता मुखर्जी को मामूली चोटें आई हैं.  अर्पिता मुखर्जी को बैंकशाल कोर्ट से सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले जाया जा रहा था तभी यह हादसा हो गया.

ईडी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. कोर्ट के आदेश के आधार पर पार्थ चटर्जी को इलाज के लिए भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में ले जाया जाएगा. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को ले जा रहा वाहन एक छोटी सी दुर्घटना का शिकार हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब उन्हें कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट से सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले जाया जा रहा था. तस्वीरोंं में देखा जा सकता है कि ईडी की गाड़ी थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. 

जानकारी के मुताबिक ईडी की गाड़ी की एक तेज रफ्तार गाड़ी से टक्कर हो गई थी. हालांकि इसमें गाड़ी थोड़ी टूट गई है लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 

TMC में नहीं लौटना चाहते हैं यशवंत सिन्हा, ये है भविष्य की रणनीति

भुवनेश्वर एम्स में होगा पार्थ चटर्जी का इलाज

वहीं दूसरी ओर कोर्ट में पार्थ चटर्जी के वकील ने उनकी खराब तबियत का हवाला दिया था. इसके बाद कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया है कि पार्थ चटर्जी को इलाज के लिए भुवनेश्वर AIIMS में भेजा जाए और उन्हें चिकित्सीय सुविधाएं भी दी जाएं. 

राहुल और सोनिया गांधी की पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने लगाए थे 100 फोटोग्राफर, जानिए क्या थी वजह

रुपये गिनने के लिए लगाई गई थी मशीन

आपको बता दें कि इस मामले में ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ से ज्यादा का कैश जब्त किया गया था जिसके बाद ममता सरकार के मंत्री को भी ईडी ने भी गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में कोर्ट ने अर्पिता को एक और पार्थ चटर्जी को दो दिन की ईडी की हिरासत पर भेजा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
WB WB WB SSC Scam: At the time of ED exam AIIMS meeting will be held in AIIMS with better weather
Short Title
अर्पिता मुखर्जी को ले जा रही ED गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WB WB WB SSC Scam: At the time of ED exam AIIMS meeting will be held in AIIMS with better weather
Date updated
Date published
Home Title

अर्पिता मुखर्जी को ले जा रही ED की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर