डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजनीति में अब रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tiger) की एंट्री हो गई है. शिक्षक भर्ती घोटाले में सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस बैकफुट पर है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि टीएमसी के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए उनके राज्य को तोड़ना आसान नहीं होगा क्योंकि उसे पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा.

टीटागढ़ वैगन के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी के पास कोई काम नहीं है, उनका काम 3-4 एजेंसियों के जरिए राज्य सरकारों को अपने हाथ में लेना है. उन्होंने महाराष्ट्र और अब झारखंड पर कब्जा कर लिया है लेकिन बंगाल ने उन्हें हरा दिया है. बंगाल को तोड़ना आसान है क्योंकि आपको पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा.'

अर्पिता मुखर्जी को ले जा रही ED की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

'अपनी नीतियों की वजह से चुनाव हारेगी BJP'

ममता बनर्जी ने दावा किया कि बीजेपी अपनी नीतियों की वजह से 2024 में चुनाव हार जाएगी. ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं संख्याओं के बारे में बात कर सकती हूं और वे कहां से आएंगे. हालांकि, मुझे विश्वास है कि बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी.'

TMC में नहीं लौटना चाहते हैं यशवंत सिन्हा, ये है भविष्य की रणनीति

ममता बनर्जी ने कहा, 'मेरा मानना है कि बीजेपी 2024 में सत्ता में नहीं आएगी. भारत में बेरोजगारी 40 फीसदी बढ़ रही है लेकिन बंगाल में यह 45 फीसदी कम हो गई है. आज मीडिया ट्रायल चल रहा है और वे लोगों को आरोपी कह रहे हैं. वे बस चाहते हैं बंगाल की छवि खराब हो जाए.'

'TMC नेताओं के खिलाफ न चलाया जाए दुर्भावनापूर्ण अभियान'

ममता बनर्जी ने मीडिया पर आरोप लगाया है कि पार्टी और टीएमसी नेताओं के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है. ममता बनर्जी ने कहा कि कोर्ट किसी को दोषी ठहराए जाने के बाद दंडित किया जाना चाहिए, लेकिन जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक दलों को बदनाम करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के रिश्ते पर BJP का ममता से सवाल- ये रिश्ता क्या कहलाता है?

...क्या ममता बनर्जी मान चुकी हैं अपनी गलती?

ममता बनर्जी ने कहा, 'जब आप एक बड़ा संस्थान चलाते हैं, तो गलतियां हो सकती हैं. यदि किसी ने कोई गलती की है और वह कानूनी रूप से साबित हो गया है, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए लेकिन मैं किसी भी दुर्भावनापूर्ण मीडिया अभियान के खिलाफ हूं. मीडिया ‘कंगारू’ की भूमिका निभा रहा है. एक सीनियर जज ने भी हाल ही में यह कहा था.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
WB SSC scam Mamata Banerjee BJP alleged horse trading Suvendu Adhikari Mithun Chakraborty
Short Title
'बंगाल को तोड़ना आसान नहीं, BJP को करना होगा रॉयल बंगाल टाइगर का सामना'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mamata Banerjee
Caption

Mamata Banerjee

Date updated
Date published
Home Title

'बंगाल को तोड़ना आसान नहीं, BJP को करना होगा रॉयल बंगाल टाइगर का सामना'