केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 65 फीसदी मतदान हुआ, जो अप्रैल की तुलना में 9 प्रतिशत कम है. इस सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन रायबरेली से भी सांसद चुने जाने की वजह से उन्हें वायनाड को छोड़ना पड़ा था. अब वायनाड से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी किस्मत आजमा रही हैं. उनकी किस्मत का फैसला 23 नवंबर को होगा.
लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने जब वायनाड से चुनाव लड़े तो 74 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में जब राहुल पहली बार वायनाड से मैदान में उतरे थे, तब वहां 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था. वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के लिए सुबह तेजी से मतदान हुआ और शुरुआती आठ घंटों में वहां 50 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रात 9 बजे तक क्षेत्र में 64.72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने वायनाड में कम मतदान से प्रियंका की जीत का अंतर कम होने की आशंकाओं को खारिज किया. केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि वायनाड में कम मतदान CPI(M) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के दबदबे वाले क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच उत्साह की कमी का नतीजा है.
वहीं, एलडीएफ और बीजेपी नीत एनडीए ने यूडीएफ के दावे को खारिज किया और कहा कि मतदान प्रतिशत में कमी कांग्रेस और उसके सहयोगियों के दबदबे वाले क्षेत्रों में लोगों के वोट डालने के आगे नहीं आने का परिणाम है. दूसरी ओर त्रिशूर जिले की चेलक्करा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में करीब 72.77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. दोनों सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ.
Wayanad में कुल कितने वोटर?
वायनाड में 1,354 मतदान केंद्र बनाए गए थे. निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस क्षेत्र में 14 लाख से अधिक रजिस्टर वोटर हैं. वायनाड लोकसभा क्षेत्र के तहत 7 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें वायनाड जिले की मनंतावाडी (सुरक्षित), सुल्तान बथेरी (सुरक्षित) और कलपेट्टा, कोझिकोड जिले की तिरुवमबाडी तथा मलप्पुरम जिले की ईरानद, निलांबुर और वंडूर सीट शामिल हैं. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Wayanad By Election: वायनाड में 9 प्रतिशत कम हुआ मतदान, क्या प्रियंका गांधी के लिए खतरे की घंटी?