वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बुधवार को काफी गहमागहमी देखने को मिली. यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते कहा कि अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए सरकार वक्फ बिल लेकर आई है. यह भाजपा का ‘‘सियासी हठ’’ है और उसकी सांप्रदायिक राजनीति का एक नया रूप है. अखिलेश ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि मुस्लिम समुदाय उद्वेलित हो और ध्रुवीकरण हो, ताकि वे इसका राजनीतिक लाभ उठा सके. बीजेपी मुसलमान भाइयों की जमीन चिह्नित करने की कोशिश कर रही है, ताकि महाकुंभ में मरने वाले या खो गए लोगों पर पर्दा पड़ जाए.’ उन्होंने कहा कि कुंभ में सबकी आस्था है, यह कोई पहली बार नहीं (आयोजित) हो रहा था, लेकिन बीजेपी के लोगों ने यह प्रचार किया कि 144 वर्षों के बाद पहली बार ऐसा होने जा रहा, लोग निकल पड़े इसके लिए.’ 

सपा सांसद ने कहा, 'यूपी सरकार ने कहा था कि हमारी तैयारी 100 करोड़ लोगों के लिए है, लेकिन वे 30 लोग कौन थे जिनकी महाकुंभ में जान चली गई. सरकार बताए कि जो 1,000 हिंदू कुंभ मेले में खो गए, जो अभी तक नहीं मिले उनकी सूची कहां है?’ उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो 30 के आंकड़े में उलझे हुए हैं. उनसे पूछा गया कि महाकुंभ मेले में कितने का कारोबार हुआ तो उन्होंने 30 से गुना कर उसका आंकड़ा बता दिया.

'वक्फ की जमीन को लेकर रची जा रही साजिश'

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार वक्फ की जमीन को नियंत्रण में लेकर उसे पिछले दरवाजे से अपने लोगों को देना चाहती है. वक्फ से जुड़े जिन मुद्दों पर फैसला लिया जाना था उन्हें इस विधेयक में अहमियत नहीं दी गई. इस बीच अखिलेश ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने को लेकर भी बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को देश की सबसे बड़ी पार्टी मानती है, लेकिन अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई. 

अखिलेश यादव के इस तंज पर गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार किया. शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अन्य दलों जैसा चुनाव नहीं होता, जहां 5 लोग अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लेते हैं. हमारे यहां करोड़ों कार्यकर्ता हैं, इसलिए अध्यक्ष चुनने में समय लग रहा है. साथ ही उन्होंने अखिलेश पर चुटकी लेते हुए कहा, 'आप अपनी पार्टी के 25 साल तक अध्यक्ष रहेंगे, जाओ.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Waqf Amendment Bill discussion in Lok Sabha Akhilesh Yadav targeted CM Yogi Adityanath Amit Shah retaliated
Short Title
'यूपी के CM 30 के आंकड़े में उलझे...', अखिलेश यादव का योगी पर तंज, अमित शाह बोले
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akhilesh Yadav and Amit Shah
Caption

Akhilesh Yadav and Amit Shah

Date updated
Date published
Home Title

Waqf Bill: 'यूपी के CM 30 के आंकड़े में उलझे...', अखिलेश यादव का योगी पर तंज, अमित शाह बोले- 25 साल रहोगे... 
 

Word Count
485
Author Type
Author