अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) पेश किया. इस बिल पर लोकसभा में लगभग 12 घंटे चर्चा हुई. चर्चा के बाद सभी सांसदों से वोटिंग कराई गई,जिसमें हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत सभी विपक्षी सांसदों की तरफ से पेश किए गए संशोधन प्रस्ताव खारिज हो गए. देर रात करीब 2 बजे वोटिंग का फैसला आया, जिसमें वक्फ संशोधन बिल मंजूर हो गया. संसद में पेश सांसदों में से 288 ने इसका समर्थन किया, जबकि 232 सांसद इसके विपक्ष में रहे हैं. अब यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां से मंजूरी मिलते ही इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.
लोकसभा में इस बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन बाद में इस पर कई बार समय बढ़ाया गया. विपक्षी गठबंधन INDIA के घटक दलों ने आरोप लगाया कि वक्फ बिल में संशोधन कर बीजेपी सरकार मुसलमानों की संपत्ति हड़पना चाहती है. मुसलमानों के बाद अन्य धर्मों की संपत्ति निशाने पर होगी. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि सरकार से अपेक्षा थी कि वह किसानों की कमाई दोगुनी करने के लिए या युवाओं के कल्याण के लिए कोई कानून बनाती, लेकिन इसका एक मात्र एजेंडा भारत माता को बांटना है.
वक्फ के लिए दोहरा मानदंड क्यों?
कांग्रेस नेता ने वैष्णो देवी एक्ट का हवाला देते हुए पूछा कि धर्म के आधार पर वक्फ बोर्ड में किसी अन्य समुदाय के लोगों को क्यों लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंदिरों के ट्रस्ट में जब गैर-हिन्दू सदस्य नहीं होते हैं तो फिर वक्फ के लिए दोहरा मानदंड क्यों? आज आप मुस्लिम के खिलाफ हैं, कल ईसाई के खिलाफ होंगे, परसों सिख के खिलाफ होंगे. बीजेपी का एजेंडा राजनीतिक लाभ के लिए देश को बांटना का है.
बिल पर आखिरी में क्यो बोले किरेन रिजिजू?
बिल पर चर्चा के दौरान आखिरी में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष वक्फ बिल को असंवैधानिक बताकर अफवाह फैला रहा है. लेकिन असंवैधानिक क्यों है, इसका उन्होंने कोई तर्क नहीं दिया है. रिजिजू ने कहा कि 12 घंटे के करीब चर्चा हो चुकी है. हम बता चुके हैं कि यह मुस्लिम या इस्लाम के विरोधी नहीं है. बल्कि इससे मुसलमानों का उत्थान होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

kiren rijiju
वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में लगी मंजूरी की मुहर, विपक्ष के संशोधन प्रस्ताव गिरे, समर्थन में पड़े 288 वोट