डीएनए हिंदीः धार्मिक यात्रा का प्लान करने वाले लोगों के लिए यह काम की खबर है. वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर (Vrindavan Banke Bihari Temple) का आज से समय बदलने जा रहा है. इतना ही नहीं चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट भी भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं. अब इन्हें मंदिरों के कपाट खुलने का इंतजार करना होगा. 
 
बांके बिहारी का बदला समय  
वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया, "अब राजभोग सेवा के लिए मंदिर के कपाट अपराह्न 1.00 बजे बंद हो जाएंगे. सुबह की पाली में, मंदिर सुबह 08:45 बजे खुलेगा और अपराह्न 1:00 बजे तक भगवान की भोग सेवा (दोपहर के भोजन) के लिए एक संक्षिप्त विराम के साथ खुला रहेगा. दोपहर के सत्र में, मंदिर भगवान के भोग के लिए एक संक्षिप्त अंतराल के बाद शाम 4:30 से 8:30 बजे तक खुलेगा."

ये भी पढ़ेंः आज दोपहर भाई को टीका लगाने का है केवल 33 मिनट का मुहूर्त, तिलक के साथ जरूर बोलें ये मंत्र  

चारधाम के कपाट बंद
हर साल दशहरे के मौके पर चार धाम की यात्रा के समापन को लेकर कपाट बंदी की तिथियों का ऐलान होता है. केदारनाथ धाम में आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मंदिर के कपाट को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ यमुनोत्री धाम के कपाट भी आज ही बंद किए जाएंगे. गंगोत्री धाम में कपाट बंद किए जाने की प्रक्रिया बुधवार को पूरी की जा चुकी है. श्री हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो चुके हैं. सबसे आखिर में 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम का कपाट बंद किया जाएगा.

इनपुट-भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Vrindavan Banke Bihari temple timings will change from today Kedarnath doors will also closed
Short Title
आज से वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का बदल जाएगा समय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बांकेबिहारी मंदिर और केदारनाथ
Date updated
Date published
Home Title

आज से वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का बदल जाएगा समय, इन तीर्थ स्थलों के बंद होंगे कपाट