Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों के वोट काटे जा रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है. केजरीवाल ने दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में मतदाओं के नाम कटवाने को लेकर दिए जा रहे आवेदन पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को एक पत्र लिखकर शिकायत की है. इसके अलावा पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात भी की. केजरीवाल का आरोप है कि दिल्ली में बीजेपी वोट कटवा रही है.
कहां से कटवाए कितने वोट?
आप के सोशल मीडिया साइट एक्स पर बताया गया है कि शाहदरा में बीजेपी पदाधिकारी ने 11,000 वोट काटने के लिए चुनाव आयोग को अर्जी दी, चुनाव आयोग ने चोरी छिपे वोट काटना शुरू किया. जनकपुरी में 24 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 4874 वोट काटने का आवेदन दिया है. तुगलकाबाद में 15 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 2435 वोट काटने का आवेदन दिया है. ऐसे ही कई विधानसभाओं में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हजारों वोट काटने के लिए आवेदन दिया है.
यह भी पढ़ें - मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से नहीं इस विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, AAP की दूसरी लिस्ट में बड़े बदलाव, BJP ने साधा निशाना
BJP कटवा रही दिल्लीवालों के Vote‼️
— AAP (@AamAadmiParty) December 11, 2024
👉शाहदरा में बीजेपी पदाधिकारी ने 11,000 वोट काटने के लिए चुनाव आयोग को अर्ज़ी दी, चुनाव आयोग ने चोरी छिपे वोट काटना शुरू किया
👉जनकपुरी में 24 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 4874 वोट काटने का आवेदन दिया है
👉तुगलकाबाद में 15 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने… pic.twitter.com/xMYlaYxytr
चुनाव आयोग का आश्वासन
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि चुनाव आयोग ने आज हमें आश्वासन दिया है कि अब बड़ी संख्या में वोट नहीं काटे जायेंगे. अगर काटे भी जायेंगे तो उससे पहले सभी पार्टियों के Agents के साथ उनकी जांच की जाएगी. आज EC ने बताया कि अब अगर एक आदमी 5 से ज़्यादा वोट कटवाने की Application देता है तो उसके ऊपर खुद SDM को जांच-पड़ताल के लिए जाना होगा. फर्जी Application देने वाले लोगों पर भी FIR दर्ज कराने पर भी चुनाव आयोग विचार कर रहा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'दिल्ली में वोटकटवा', शाहदरा में 11,000 तो जनकपुरी में 4874 वोट काटने की अर्जी बीजेपी ने EC को दी, AAP के गंभीर आरोप