पिछले साल अक्टूबर के महीने में आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में भीषण ट्रेन हादसा हुआ था. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. अब केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि जब यह हादसा हुआ तब ट्रेन के दोनों लोको पायलट (ड्राइवर) मोबाइल पर क्रिकेट मैच देख रहे थे. रेलमंत्री के मुताबिक, इन लोको पायलट की लापरवाही की वजह से ही दो ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं.
इस घटना के बारे में बताते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा, "अब हम ट्रेन के इंजन में ऐसे सिस्टम लगा रहे हैं जिनसे ऐसे डिस्टर्बेंस के बारे में जानकारी मिलेगी. साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट ट्रेन चलाने में अपना पूरा ध्यान दे सकें." उन्होंने एक बार फिर से कहा कि रेलवे सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उनकी जड़ तक जाने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- जेल में पति, मुश्किल में JMM, अब राजनीति में उतरेंगी कल्पना सोरेन
ट्रेन के पायलट और दूसरी ट्रेन के गार्ड की मौत
बता दें कि विजयनगरम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन सिग्नल न होने के बावजूद आगे बढ़ गई थी और विशाखापत्तनम-पालसा पैसेंजर ट्रेन से जा टटकराई थी. इस हादसे में रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट दोनों ही मौत हो गई थी. वहीं, दूसरी ट्रेन के गार्ड की भी मौत हो गई थी. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें- किसानों ने 6 मार्च को दिल्ली कूच का किया ऐलान, 10 को रेल रोको आंदोलन
अब जांच में सामने आया है कि रायगड़ा ट्रेन के लोको पायलट्स ने सिग्नल नहीं देखा और सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किया. हादसे में बचे यात्रियों ने बताया था कि टकराने से पहले जोरदार ब्रेक लगाई गई थी क्योंकि कई बार झटके लगे थे. उस वक्त ट्रेन की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे थे.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments

विजयनगरम रेल हादसा (File Photo)
Train Accident: पिछले साल हुआ था ट्रेन हादसा, अब रेलमंत्री बोले- क्रिकेट देख रहे थे ट्रेन के लोको पायलट