दुनिया आज के दैर में कैपिटलिज्म के दौर में है. ऐसा कहा जाता है कि आज के दौर में हर चीज खरीदी जा सकती है. ये बात कई हद तक सही भी है. आज के समय में लोगों के पास किराए पर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड भी उपलब्ध हैं. जापान में ये सबसे अधिक ट्रेंड में है. एक समय लोगों का कहना होता था कि दुनिया में सभी चीजें खरीदी जा सकती हैं, लेकिन प्रेम को नहीं खरीदा जा सकता है. वो काफी किमती माना जाता है, लेकिन इस दौर में ये सारी बातें भी गलत साबित होती दिख रही हैं.
पूर्वी एशियाई देशों में पहले से है ये चलन
पूरे विश्व की बात की जाए तो किराए पर मिलने वाले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का चलन काफी तीव्रता के साथ बढ़ा है. यदि किसी से प्रेम भरे पल बिताने हैं, किसी को अपने दिल की बात करनी है, किसी को रोने के लिए कंधा चाहिए, ऐसे में उनके पास किराए के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड उपलब्ध हैं. इसके लिए उन्हें एक कीमत अदा करनी होती है.जापान, चीन और पूर्वी एशियाई देशों में ये बहुत पहले से चलन में है. अब ये धीरे-धीरे से पूरी दुनिया में फैल चुका है.
आना वाले समय में मशहूर हो सकता है ये ट्रेंड
इस संदर्भ में सबसे अजीब तो वियतनाम से अपडेट आए हैं, जहां लोग अपने माता-पिता को प्रसन्न करने के लिए या उनके भावनाओं का ख्याल रखने के लिए भी किराए के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड क हायर कर रहे हैं. हाल के दिनों में रेंट के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का ट्रेंड यूएस में भी खूब देखने को मिल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में ये ट्रेंड खूब मशहूर होने वाला है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: बढ़ रहा किराए के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का चलन, रोने के लिए कंधा देने के भी लेते हैं पैसे