डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) के शीतकालीन सत्र का पहला ही दिन सोमवार को लोगों के बीच जमकर चर्चा का विषय बन गया. दरअसल नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) की विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे (MLA Saroj Babulal Ahire) अपने ढाई महीने के नवजात बच्चे को साथ लेकर ही विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंच गई. नवजात बच्चे के साथ विधानसभा सत्र में भाग लेने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. ज्यादातर लोगों ने उनकी तारीफ की और कहा कि इसे ही जनसेवा कहते हैं. सरोज ने गत 30 सितंबर को ही एक बेटे को जन्म दिया है और इसके बाद से वे सार्वजिनक स्थानों पर दिखाई नहीं दी हैं.
पढ़ें- बॉर्डर मूवी में किया था Sunil Shetty ने जिस जवान का रोल, आज दुनिया से विदा हो गया वो महावीर
'अपनी जनता के लिए जवाब लेने आई हूं'
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, जब सरोज से बच्चे को साथ लेकर विधानसभा सत्र में भाग लेने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, पिछले 2.5 साल से कोविड-19 (Covid 19) महामारी के कारण नागपुर (Nagpur) में विधानसभा सत्र आयोजित नहीं हुआ है. मैं एक मां हूं, लेकिन मैं अपने वोटर्स के लिए जवाब लेने यहां आई हूं. सरोज महाराष्ट्र की देवलाली सीट से विधायक हैं.
A new mother and Nationalist Congress Party MLA Saroj Ahire-Wagh turned heads when she arrived at the #Maharashtra Legislature with her 10-week-old infant son in arms.@SarojAhire113 pic.twitter.com/Dz8im7uKGA
— IANS (@ians_india) December 19, 2022
हंगामेदार रहा पहले दिन विधानसभा सत्र
महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र पहले दिन बेहद हंगामेदार रहा. यह सत्र कर्नाटक के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच आयोजित किया गया था. इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की तरफ से सत्र से ठीक पहले एंटी-करप्शन लोकायुक्त कानून बनाने के विधेयक को मंजूरी दी है, जो लोकायुक्त को मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के भ्रष्टाचार की जांच करने और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का अधिकार देता है. इस विधेयक को लेकर पहले दिन एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के महाविकास आघाड़ी (MVA) तथा मुख्यमंत्री के बीच हाई टेंशन ड्रामा देखने को मिला.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Viral Video: ढाई महीने के बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंची MLA, लोग बोले ‘इसे कहते हैं जनसेवा’