उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची उनसे एक सवाल पूछ रही है. सीएम योगी बच्ची के सवाल का इतना दिलचस्प जवाब देते हैं कि माहौल बदल जाता है. तो हुआ यूं कि सीएम योगी लखनऊ के गोमती पुस्तक महोत्सव के उद्घाटन में पहुंचे थे. यहां एक आयोजित एक आयोजन में बच्चों को किताबें और चॉकलेट वितरित करने के दौरान बच्ची ने योगी से कहा कि आप जैसा पीएम देश को मिलना चाहिए. इस सवाल पर सीएम योगी ने मुस्कुरा कर कहा कि देश को प्रधानमंत्री मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना चाहिए. मुझ जैसा नहीं. हालांकि, ये बात ध्यान देने वाली है कि बच्ची ने मुख्यमंत्री शब्द का इस्तेमाल किया था और योगी ने अपने जवाब में पीएम मोदी की तारीफ कर दी.
क्या बोले सीएम योगी
इस अवसर पर योगी ने कहा कि पुस्तक का अधिक से अधिक अध्ययन करना, उसको पढ़ना, उसको मनन करना और उसकी अच्छी बातों को अपने जीवन में आचरित करना. जितना समय बच्चे स्मार्टफोन में लगाते हैं उसमें अगर आधा समय निकालकर अच्छी किताबें पढ़ेंगे तो आपके लिए बहुत कल्याणकारी होगा. उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल पाठ्यक्रम की पुस्तकें नहीं बल्कि रचनात्मक किताबें भी मिलनी चाहिए. इससे बच्चों के भीतर नए विचार और भावनाओं का विकास होगा.
कथा, कला और अभिव्यक्ति का उत्सव 'गोमती पुस्तक महोत्सव' का उद्घाटन करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/MC5oKysT3B
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 9, 2024
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- 'नेशनल बुक ट्रस्ट के तत्वावधान में आज लखनऊ में आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव-2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. लखनऊ की प्राण गोमती नदी के तट पर पुस्तक मेले का आयोजन एक अभिनव प्रयास है, पूर्ण विश्वास है कि गोमती पुस्तक महोत्सव नई ऊंचाइयों को प्राप्त होगा. इस आयोजन से जुड़े सभी महानुभावों को हार्दिक बधाई.
गोमती पुस्तक महोत्सव-2024... https://t.co/rXXR7asBBi
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2024
यह भी पढ़ें - Pakistan: BLA ने उड़ाया क्वेटा का रेलवे स्टेशन, धमाके में 14 पाक सैनिकों समेत 25 की मौत, जानें क्या है बलूच लिबरेशन आर्मी
पुस्तक महोत्सव का आयोजन
गोमती पुस्तक महोत्सव का आयोजन 17 नवंबर तक चलेगा. यह आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ. इस अवसर पर आकांक्षा हाट का भी शुभारंभ हुआ और मुख्यमंत्री ने इस दौरान यूपी की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Viral Video: सीएम योगी आदित्यनाथ से इस बच्ची ने ऐसा क्या पूछ लिया कि यूपी के मुख्यमंत्री का वीडियो वायरल हो गया!