पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट मीशो पर गैंगस्टर प्रिंट के कपड़ों का चलन शुरू हुआ है. ऐप में लॉरेंस बिश्नोई के प्रिंट वाले कपड़े मिल रहे हैं. इस बात पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है. कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस प्रोडक्ट को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. दरअसल, एक इंटरनेट यूजर ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर ऐप के पेज के स्क्रीनशॉट शेयर कर उस प्लेटफॉर्म पर बिक रहे कपड़ों को लेकर आपत्ति जताई थी. वहीं कई लोग इसे सही ठहरा रहे हैं.
गैंगस्टर प्रिंट वाली टी-शर्ट
ई-कॉमर्स ऐप पर लॉरेंस बिश्नोई के प्रिट वाली टी-शर्ट बिक रही है. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई वही गैंगस्टर है जिसने सलमान कान को मारने की धमकी दी है. वो 2015 से जेल में बंद है. उसके ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. कई यूजर्स का कहना है कि इसे रोका जामा चाहिए.
ये भी पढ़ें-Viral Video: अंकल ने आंटी को दिया मजेदार गिफ्ट, लोगों ने कहा- 'यही तो है True Love'
एक यूजर ने कहा कि हम युवा पीढ़ी को इस गैंगस्टर को हीरो मानने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सकते. वहीं एक ने लिखा- यह सच में आपत्तिजनक है. कई लोगों ने मीशो ऐप के पेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई प्रिंट की बच्चों की टी-शर्ट 211 रुपये में तो वहीं लड़कों और आदमियों की टी-शर्ट 168 रुपये में मिल रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Viral News: ऑनलाइन साइट पर मिल रही लॉरेंस बिश्नोई के प्रिंट वाली टी-शर्ट, Meesho पर भड़का लोगों का गुस्सा