सोशल मीडिया पर आएदिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इसी कड़ी में मलेशिया की एक महिला का वीडियो तेजी से बीते कुछ दिनों से वायरल हो रहा है. वायरल (Viral desi video) हो रहे वीडियो में एक विदेशी महिला भारतीय परिधानों में सजी-धजी दिख रही है और वह तेलुगु गाने पर नाच रही है. महिला इतना ग्रेसफुली नाच रही है कि लोग लट्टू हो गए.
वायरल वीडियो में क्या है, देखें वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी महिला हिंदुस्तानी परिधानों में सजी-धजी दिख रही है. वायरल वीडियो में पीछे का सीन देखकर समझ आता है कि नजारा मलेशिया की उस लोकप्रिय जगह का है, जहां भगवान मुरुगम की प्रतिमा है. महिला की पहचान Anaïs ट्रैवल व्लॉगर के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें - Viral video desi : तवा नहीं मिला तो DTH की छतरी पर बना दी पाव भाजी, जुगाड़ देख भौचक्के रह गए लोग
करोड़ों में आए वीडियो पर व्यूज
बीते कुछ दिनों से ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो पर 1 करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके हैं. लोग कमेंट करके भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. सभी को महिला के भारतीय परिधान के साथ-साथ ग्रेसफुल डांस भी खूब भा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video desi : मलेशिया में साड़ी में ऐसे झूम के नाची विदेशी महिला कि लट्टू हो गए लोग, Reel पर आए करोड़ों व्यूज