महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की सोमवार शाम दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. औरंगजेब की कब्र को हटाए जाने के लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दें. 

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि दो जेसीबी और अन्य गाड़ियों को आग लगा दी गई है. मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है. फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने चिटनिस पार्क और महल इलाकों में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. अधिकारियों ने बताया कि हिंसा कोतवाली और गणेशपेठ तक फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चिटनिस पार्क से शुक्रवारी तालाओ रोड क्षेत्र हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित है, जहां दंगाइयों ने कुछ चार पहिया वाहनों में आग लगा दी. 

अफवाहों पर न करें विश्वास
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शांति की अपील की और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा. उनकी यह अपील ऐसे समय में आई है, जब शाम को मध्य नागपुर के कई इलाकों में इस अफवाह के बाद हिंसा फैल गई कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान कुरान को जला दिया गया. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए.

फडणवीस ने कहा, ‘महल इलाके में पथराव और तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है. उन्होंने नागरिकों से प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह किया. गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने यह भी कहा कि वह पुलिस के लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने पुलिस से लोगों के साथ सहयोग करने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘नागपुर शांतिपूर्ण शहर है, जहां लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं. हमेशा से नागपुर की यह परंपरा रही है। किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Violence in Nagpur over demand to remove Aurangzeb tomb Stone pelting and arson many people injured
Short Title
महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बवाल, पत्थरबाजी और आगजनी, CM फडणवीस बोले- अफवाहों
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
nagpur violence
Caption

nagpur violence

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बवाल, पत्थरबाजी और आगजनी, CM फडणवीस बोले- अफवाहों पर न दें ध्यान

Word Count
415
Author Type
Author